21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शिविर आज से

ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 115 पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र लातेहार के सभी 15 वार्ड में शिविर लगेगा

लातेहार. झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर लाभुको से आवेदन लेने के लिए जिले में तीन अगस्त से शिविर लगाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 115 पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र लातेहार के सभी 15 वार्ड में शिविर लगेगा. यह जानकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी प्रभात रंजन चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि योग्य लाभुकों का चयन करने के लिए शिविर में महिला पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत सेवक के अलावा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, जिसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड नंबर एक और दो के महिलाओं के लिए मध्य विद्यालय करकट में शिविर आयोजित किया गया है. इसी प्रकार वार्ड 4, 5 व 6 के लिए सोमेश्वर विवाह मंडप स्टेशन डुरुआ, वार्ड तीन और सात के लिए मध्य विद्यालय आश्रम, वार्ड 8, 9 व 10 के लिए सामुदायिक भवन अंबाकोठी, वार्ड 11 और 15 के लिए सब्जी मार्केट भवन बाइपास रोड तथा वार्ड 12,13 व 14 के लिए मध्य विद्यालय अमवाटीकर में शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है. तथा लाभुक आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता जो आधार से लिंक हो व राशन कार्ड आवश्यक है. उन्होंने जिले की महिलाओं से शिविर में भाग लेकर योजना का लाभ लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें