चंदवा. चंदवा अंचल के विभिन्न पंचायत में नौ जुलाई से खतियानी रैयत उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र व आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज नामांतरण करने के लिए विशेष राजस्व शिविर शुरू हुआ, जो 20 जुलाई तक चलेगा. सीओ जयशंकर पाठक ने बताया कि नौ जुलाई को बारी पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में तीन आवेदन आये. 10 जुलाई को सासंद पंचायत भवन, 11 जुलाई को चदंवा पंचायत भवन, 12 जुलाई को कामता पंचायत भवन, 13 जुलाई को तरहसी (सेरक) पंचायत भवन, 15 जुलाई को चकला पंचायत भवन, 16 जुलाई को माल्हन पंचायत भवन, 18 जुलाई को डुमारो पंचायत भवन, 19 जुलाई को बेतर (बरवाटोली) पंचायत भवन व 20 जुलाई को बोरसीदाग गांव में शिविर लगेगा. बारी मेें आयोजित शिविर में अंचल निरीक्षक ऋषिदेव कमल, मुखिया सुष्मिता कुमारी, पूर्व मुखिया जागे उरांव, राजस्व कर्मचारी जनेश्वर राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है