चंदवा़ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीडीओ चंदन प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की जानकारी दी. श्री प्रसाद ने कहा कि महिला स्वावलंबन व आर्थिक समृद्धि को लेकर राज्य सरकार की पहल पर इस योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया जायेगा. उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी. इस योजना से महिला लाभुकों को जोड़ने के लिए तीन से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन होगा. सभी शिविर के सफल संचालन को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है. योजना का प्रचार-प्रसार चल रहा है. आंगनबाड़ी के माध्यम से निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर इसकी जानकारी देंगी. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, ऑपरेटर अमित गुप्ता मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक को झारखंड की निवासी होनी चाहिए. साथ ही उसकी आयु 21 से अधिक व 50 वर्ष से कम हो. आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता होना अनिवार्य है. इसके अलावे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला, गुलाबी, सफेद व हरा राशन) कार्डधारी हो, इसमें आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है