Loading election data...

डिजिटल प्रमाण पत्र के लिए कल लगेगा शिविर

धनबाद मंडल से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने को लेकर मंडल की ओर से कई स्थानों पर शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:12 PM
an image

लातेहार. धनबाद मंडल से सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने को लेकर मंडल की ओर से कई स्थानों पर शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है. इस क्रम में 23 नवंबर को जिला के बरवाडीह स्टेशन पर शिविर का आयोजन किया गया है. उक्त आशय की जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी है. ज्ञात हो कि धनबाद मंडल द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र डीएलसी अभियान 3.0 का आयोजन किया जा रहा है, ताकि पेंशनधारकों के लिए फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके. इस विधि से पेंशन धारकों को स्मार्ट फोन पर आधार से जुड़े पहचान के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है. इससे पहले पेंशन धारकों को पेंशन वितरण (बैंक/डाकघर) कार्यालयों में जाना पड़ता था. बुजुर्गो को काफी परेशानी होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version