22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरों को भीषण गर्मी से बचाने की मुहिम शुरू

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं. शहरी क्षेत्र में बेघर लोगों को बचाने की मुहिम में लातेहार नगर पंचायत जुट गयी है.

लातेहार. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और लू से लोग परेशान हैं. शहरी क्षेत्र में बेघर लोगों को बचाने की मुहिम में लातेहार नगर पंचायत जुट गयी है. नगर पंचायत प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्र के वैसे लोग जो सड़क पर रहने को मजबूर हैं, उन्हें रेस्क्यू कर आश्रय गृह में पहुंचाया जा रहा है. गुरुवार को नगर पंचायत के कर्मियों ने मेन रोड जहाज कोठी के पास से एक व्यक्ति को आश्रय गृह में शिफ्ट कराया. श्री रंजन ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए घर विहीन लोगों को आश्रय ग्रह में शिफ्ट करने का अभियान आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने घर विहीन लोगों की जानकारी राजू प्रसाद के मोबाइल नंबर 9113414057, आनंद किशोर दांगी नगर मिशन प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7909096778 तथा नगर प्रबंधक राज कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 8757678835 पर देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें