11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के लिए पसीना बहा रहे हैं प्रत्याशी

ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा

बेतला. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में जोर पकड़ लिया है. जैसे-जैसे 20 मई की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बावजूद भी लोगों में उत्साह कम नहीं हो रहा है. अधिक-से-अधिक वोट बटोरने के लिए प्रत्याशी खुद पैदल चलकर पसीना बहा रहे हैं. एक से बढ़कर एक दावा किया जा रहा है. जीतने के बाद लोगों की सभी समस्याओं को दूर कर देने का आश्वासन दिया जा रहा है. चतरा लोकसभा सीट से 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तकरीबन सभी दलों के प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतर जाने के बाद स्थिति काफी रोमांचक हो गयी है. निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी क्षेत्र का भ्रमण करके राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. मतदाता चौक-चौराहा, चौपाल, चाय की दुकान व सार्वजनिक स्थानों में बैठकर राजनीतिक समीकरण बनाने में मशगूल हो गये हैं. क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधायक भी अपने-अपने दलों के प्रत्याशियों को जीतने के लिए जुटे हुए हैं. हालांकि वोटरों का रुझान किस तरफ आयेगा यह आने वाला समय ही तय कर पायेगा. प्रचार वाहनों के माध्यम से भी मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार तक प्रचार करने का अंतिम दिन है, इसलिए शेष बचे हुए दो दिन में धुआंधार प्रचार अभियान चलाये जाने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें