11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार पद के लिए लिखित परीक्षा से वंचित अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

जिले में चौकीदार पद पर बहाली के लिए गुरुवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाये गये थे.

लातेहार. जिले में चौकीदार पद पर बहाली के लिए गुरुवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाये गये थे. परीक्षा एक पाली में आयोजित की गयी थी. जिला मुख्यालय स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालक परीक्षा केंद्र में 15-20 अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये. इसके बाद सभी ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा किया, लेकिन केंद्राधीक्षक द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था. परीक्षार्थी देवलाल कुमार यादव, रंजीत यादव, राजेंद्र रजक व कामेश सिंह ने बताया कि परीक्षा का समय 10 बजे से 11.30 बजे तक निर्धारित था. हमलोग 15 परीक्षार्थी 9.45 मिनट पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, तो देखा की विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा था. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर तैनात कर्मी द्वारा ताला नहीं खोला गया, जिससे 15 से 20 लोग परीक्षा देने से वंचित हो गये. समय पर पहुंचने के बाद भी परीक्षा नहीं देने दिया गया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कई पदाधिकारियों, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व मनिका जिप सदस्य बलवंत सिंह को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी

जिले में चौकीदार पद पर बहाली के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के लिए विभिन्न प्रखंड़ों से 3700 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसकी जांच के बाद 2104 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाया गया. परीक्षा के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने रामा रविदास ने बताया कि डेढ़ घंटा की लिखित परीक्षा के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है. परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

क्या कहते हैं केंद्राधीक्षक

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक तृप्ति भारती ने कहा कि परीक्षा के लिए नौ बजे से विद्यालय में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार खोल दिया गया था, जिसे 9.45 में बंद कर देने का पत्र प्राप्त हुआ था, लेकिन 9.50 में मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया. इसके बाद कई अभ्यर्थी 10 बजे के बाद पहुंचे और विद्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट का ताला भी तोड़ दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें