21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर कैंडल मार्च

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर बुधवार देर शाम सभी पंचायत में जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया.

बारियातू़ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को लेकर बुधवार देर शाम सभी पंचायत में जेएसएलपीएस के डीपीएम संतोष कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर डीपीएम ने कहा कि नशा मानव व समाज के लिए घातक है. नशापान से समय मृत्यु हो रही है. गांव में मादक पदार्थों के सेवन से युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है. नशा समाज के लिए चिंता का विषय है. यह न केवल एक व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार को समस्याओं में डाल सकता है. नशे के कारण भटके हुए लोगों को सही राह पर लाना सामूहिक जिम्मेवारी है. इधर, कैंडल मार्च के दौरान महिलाओं ने नशा छोड़ो परिवार बचाओ, नशा छोड़ें जीवन अपनाएं, जैसे नारे लगाये. इस अवसर पर मुखिया राजू भगत, सीसी सत्येन देवी, अखिलेश कुमार सिंह, सखी मंडल की सबिता देवी, ज्योति देवी, पतन देवी, जितिया देवी, सुनीता देवी, तारामणी देवी, संगीता देवी सहित सखी मंडल की कई सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.

निबंध के माध्यम से मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया

लातेहार. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निगा कुमारी, गरिमा रॉय, कल्पना कुमारी, राम स्वरूप सिंह, प्रिंस गुप्ता, पंकज सिंह, मिक्कू कुमार, संगम उरांव, मोहित कुमार व चांदनी कुमारी का निबंध लेखन सराहनीय रहा. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तृप्ति भारती, शिक्षक संतोष पासवान, समीर टोप्पो, उदय कुमार, खेल विभाग के प्रशिक्षक योगेश यादव, प्रवीण मिश्रा, खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल उपस्थित थे. ज्ञात हो जिले में 19 से 26 जून तक मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें