15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति की जमीन पर कब्जा

प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार की 84 डिसमिल जमीन पर कई लोगों ने छोटी-छोटी दुकान बना कर कब्जा कर लिया है. ऐसे में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आनेवाले किसानों को सड़क पर बैठकर सब्जी बेचना पड़ रहा है

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार की 84 डिसमिल जमीन पर कई लोगों ने छोटी-छोटी दुकान बना कर कब्जा कर लिया है. ऐसे में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आनेवाले किसानों को सड़क पर बैठकर सब्जी बेचना पड़ रहा है. सड़क पर सब्जी की दुकान लगने से शास्त्री चौक व बाजार क्षेत्र की मुख्य सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. साप्ताहिक बाजार के दिन स्थिति और भी खराब हो जाती है. कभी-कभी जाम हटाने के लिए पुलिस बल का सहारा लेना पड़ता है. बाजार समिति द्वारा शेड बनाया गया है, लेकिन अवैध कब्जा के कारण किसानों को सब्जी बेचने के लिए जगह नहीं मिलती है. सब्जी विक्रेता संघ ने तीन माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम विपिन कुमार दुबे से बाजार में जगह दिलाने की मांग की थी. जिस पर उन्होंने अवैध कब्जे को हटाकर सब्जी बेचने के लिए भी जगह देने की बात कहीं थी. इस मामले में अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा ने बाजार शेड को अतिक्रमण मुक्त कराते को लेकर सब्जी विक्रेताओं को जगह मुहैया कराने का निर्देश दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान एसडीओ का तबादला हो गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया. सब्जी विक्रेता संघ के जिला उपायुक्त से इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें