पेड़ से टकरायी कार, ससुर-दामाद की मौत

बालूमाथ-पांकी-हेरहंज मुख्य पथ पर हेरहंज के मेराल गांव के मासीलौंग टोला के समीप सोमवार तड़के एक कार (जेएच02बीएफ-3101) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:59 PM

बालूमाथ/हेरहंज. बालूमाथ-पांकी-हेरहंज मुख्य पथ पर हेरहंज के मेराल गांव के मासीलौंग टोला के समीप सोमवार तड़के एक कार (जेएच02बीएफ-3101) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान बरकट्टा, हजारीबाग निवासी 56 वर्षीय लवनाथ सिंह (पिता केदार सिंह) व होलंगगढ़ा, ऊंटा-चतरा निवासी 21 वर्षीय ऋतिक कुमार (पिता बिजेंद्र सिंह) के रूप में हुई. दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद थे. जानकारी के अनुसार लवनाथ सिंह मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित सीसीएल की कोलियरी में काम करते थे. वहीं ऋतिक कुमार एलआइसी कंपनी के डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. दोनों साथ ही रहते थे. वो कार से हजारीबाग और चतरा स्थित घर जा रहे थे. इसी क्रम में सोमवार तड़के उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरायी. हेरहंज पुलिस दोनों को बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version