भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर मौन जुलूस निकाला
भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
लातेहार. भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि 23 अगस्त को रांची में होनेवाली युवा आक्रोश रैली में लातेहार जिला से चार हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसको लेकर जिले के सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल में 17-18 अगस्त को बैठक कर सभी बूथों से कार्यकर्ता को लेकर जाने को लेकर तैयारी करेंगे. उन्होंने 18 और 19 अगस्त को जिला के सभी शक्ति केंद्रों में बैठक कर आक्रोश रैली में जानेवाले युवाओं की सूची और रूपरेखा तैयार कर लेने की बात कही है. प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि 14 अगस्त 1947 देश को दो टुकड़े मे बंटवारा किया गया, जिससे दो करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए थे. कांग्रेस देश को टुकड़े करके आजादी का जश्न मना रही थी. 14 अगस्त 1947 को हुई त्रासदी पर एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इसके बाद काला बिल्ला लगाकर थाना चौक से समाहरणालय गेट तक मौन जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमलेश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन वंशी यादव ने किया. इस अवसर पर जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति राजधानी प्रसाद यादव, जी, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति अवधेश सिंह चेरो, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय व सोशल मीडिया प्रभारी पंकज यादव समेत में सभी मंडल अध्यक्ष व युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है