21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का मामला दर्ज, पति गिरफ्तार

भामाशाह नगर में दहेज के लिए कविता देवी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित भामाशाह नगर में दहेज के लिए कविता देवी की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता बालू गांव निवासी बिगेश्वर साव ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. बिगेश्वर साव ने बताया कि उनकी बेटी कविता कुमारी का विवाह 2018 में भामाशाह नगर निवासी जगन्नाथ साव (पिता भुनेश्वर साव उर्फ गुरुजी) के साथ हुआ था. शादी के समय समर्थ के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवाले कम दहेज देने की बात कहकर मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. मेरे द्वारा दहेज देने में असमर्थता जताये जाने पर बुधवार रात दामाद जगन्नाथ साहू, ससुर भुनेश्वर साव, सास कुंती देवी, भैसुर हरी साव व द्वारिका साहू ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद शव को पंखे में टांग कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. आवेदन मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. वहीं कविता के पति जगन्नाथ साव को गिरफ्तार कर लिया. आवेदन के आधार पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 85/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

जलने से महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव निवासी रंजन राम की पत्नी कौशल्या देवी (28) की बुधवार रात जलने से मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले दो साल से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. बुधवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्सा में आकर कौशल्या ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. परिजनों उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचाये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद कौशल्या को रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के भाई बाबूलाल राम ने थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर हत्या का लगाया है. बाबूलाल ने बताया कि उनकी बहन की हत्या करने के बाद जलाया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि महिला की आग से जलकर मौत होने की सूचना मिली है. मृतक के परिजनों द्वारा आग लगाया गया है या महिला ने स्वयं ही आग लगायी है. इसकी जांच की जा रही है. मृतक के भाई के आवेदन पर पति, सास, ससुर समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

चंदवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बारी पंचायत के गंझू टोला निवासी 22 वर्षीय जबी गंझू (पिता गणेश गंझू) ने बुधवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार जबी बुधवार को गांव में आयोजित पूजा-पाठ कार्यक्रम में गया था. घर लौटने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने उसे आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला. कमरे में जबी गंझू का शव फंदे से लटका हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची चंदवा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें