मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनायें : सीओ
मुहर्रम को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.
बालूमाथ. मुहर्रम को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ तृप्ति विजया कुजूर ने की. मौके पर श्रीमती कुजूर ने कहा कि मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनायें. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने कहा कि त्योहार के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने जुलूस के दौरान बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश बंद करने की मांग की. मुहर्रम कमेटी के लोगों ने बताया कि 18 जुलाई को बाजारटांड़ में अखाड़ा आयोजित होगा. मुहर्रम का जुलूस बाजारटांड़ से निकलकर थाना चौक से वापस हो जायेगा. इस अवसर पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मन्नान कुरैशी, समाजसेवी शैलेश सिंह, मो जुबेर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर हयात, प्रेम गुप्ता, रंजीत यादव, मो. इमरान, राजन यादव, संतोष राम, शेरेगड़ा मुखिया सुरेंद्र उरांव, बीडीओ सोमा उरांव, सर्किल इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, एसआइ गौतम कुमार, सत्यदेव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है