श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का मना वार्षिकोत्सव
शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव 10 फरवरी को मनाया गया. मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया.
लातेहार. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव 10 फरवरी को मनाया गया. मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे में लातेहार समेत आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने पूजा-अर्चना कर भंडारा का शुभारंभ किया. वैदिक मंत्रोच्चारण पुजारी त्रिभुवन पांडेय ने किया. मुख्य यजमान संतोष कुमार (पिंटू) सप्तनिक मौजूद थे. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि यह मंदिर न सिर्फ लातेहार, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिये आस्था का केंद्र है. उन्होंने स्थापना दिवस पर लातेहार जिलावासियों को शुभकामनाएं दी. भंडारा में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, विनोद कुमार साहू, अर्जुन दास, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता (भोला), उपाध्यक्ष कन्हाई प्रसाद अग्रवाल व बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रवींद्र प्रजापति, राजू प्रसाद, चंद्रशेखर सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, संजय प्रसाद, सतीष कुमार, उज्जवल साहू, निर्मल महलका, दिनेश महलका, पवन कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, राजू प्रसाद, पंकज प्रसाद, आकाश जायसवाल, प्रदीप प्रसाद, सुनील प्रसाद, पारितोष ठाकुर आदि सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है