मंडल डैम के लिए केंद्र ने राज्य को दे रखी है राशि: सांसद
चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण मंडल डैम का निर्माण कार्य रुका हुआ है. जबकि भारत सरकार ने डैम निर्माण करने के लिए एक-एक पैसा राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया है.
बेतला. चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण मंडल डैम का निर्माण कार्य रुका हुआ है. जबकि भारत सरकार ने डैम निर्माण करने के लिए एक-एक पैसा राज्य सरकार को उपलब्ध करा दिया है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वहां के लोगों को विस्थापित कर उन्हें पुनर्वासित करे. उक्त बातें वह बेतला में रात्रि प्रवास के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इसकी पड़ताल के लिए उन्होंने पलामू सांसद के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री से मामले की जानकारी ली है. उनकी ओर से बताया गया था कि केंद्र की ओर से राज्य सरकार को पैसा भेजा गया है. श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पलामू किला की खोई हुई स्वाभिमान को लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग से बात की है. सांसद ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में से चार प्रत्याशियों ने विधानसभा चुनाव में उनसे सहयोग मांगा और क्षेत्र में पहुंचकर प्रचार-प्रसार किया. लेकिन, अफसोस की बात है कि उन्हें मनिका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की ओर से क्षेत्र में प्रचार के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया और न सहयोग मांग गया. इसलिए मनिका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान नहीं पहुंच सके. हालांकि उन्हें मलाल है कि मनिका विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है