Loading election data...

वंचितों का हक छीनने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार : झामुमो

निजीकरण कर आरक्षण पर हमला के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय में झामुमो जिला सचिव समशूल होदा के नेतृत्व में अधिकार मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:33 PM

लातेहार. निजीकरण कर आरक्षण पर हमला के खिलाफ शुक्रवार को जिला मुख्यालय में झामुमो जिला सचिव समशूल होदा के नेतृत्व में अधिकार मार्च निकाला गया. अधिकार मार्च में शामिल कार्यकर्ता इडी व केंद्र सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे. अधिकार मार्च शहर के बाजारटांड़ से शुरू होकर मेन रोड होते हुए समाहरणालय मोड़ पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मौके पर झामुमो जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण कर एससी और एसटी के आरक्षण पर सीधा हमला कर रही है. केंद्र सरकार आदिवासी समाज के लोगों में फुट डालना चाहती है. केंद्र सरकार वंचितों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है, जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा. जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा की सरकार न्यायालय का सहारा लेकर एससी एसटी के आरक्षण में छेड़छाड़ कर रही है. राज्य सरकार जनता के विकास पर पूरी तरह खरा उतर रही है, जिसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव उरांव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा क्रीमी लेयर और एसटी एससी वर्गीकरण का प्रस्ताव लाना आरक्षण खत्म करने की साजिश है. केंद्र की भाजपा सरकार शुरू से ही संविधान और लोकतंत्र विरोधी कानून थोपने की कोशिश कर रही है, जिसे यहां के आदिवासी और मूलवासी कभी पूरा नहीं होने देंगे. सभा को कई नेताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आलोक कुमार मंटू, सिकेश्वर राम, सइद अहमद, मो इमरान, आर्सेन तिर्की, रिंकू कच्छप, रेखा देवी, पूजा देवी, रंजीत उरांव, वारिस अंसारी व सुदेश उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version