11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकार ने पेंशन की राशि भेजी

लातेहार जिले में अलग-अलग कोटि के 1,02,618 पेंशनधारी हैं

लातेहार. जिले के सभी पेंशनधारियों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिले में अलग-अलग कोटि के 1,02,618 पेंशनधारी हैं, जिसमे आदिम जनजाति के 4253, एचआइवी पीड़ित 43, दिव्यांग 949, वृद्ध 31015, विधवा 8675, परित्यक्ता 6, मुख्यमंत्री राज्य महिला सम्मान पेंशन के 7489, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 46149 व स्वामी विवेकानंद योजना के 3996 पेंशनधारी शामिल हैं. प्रखंड वार आंकड़ा के अनुसार बालूमाथ प्रखंड में 11764, बारियातू प्रखंड में 7084, बरवाडीह प्रखंड में 14886, चंदवा प्रखंड में 12415, गारू प्रखंड में 3612, हेरंहज प्रखंड में 4776, लातेहार प्रखंड में 17619, महुआडांड़ प्रखंड में 10033, मनिका प्रखंड में 15263, लातेहार शहरी क्षेत्र में 3276 तथा सरयू प्रखंड में 1890 पेंशनधारी हैं. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी पेंशनधारियों को प्रतिमाह एक हजार रुपया देने का प्रावधान है, जिसके तहत केंद्र सरकार ने अप्रैल और मई दो माह की राशि आवंटित की है. वहीं राज्य सरकार ने अप्रैल मई और जून तीन माह की राशि आवंटित की है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिला से सभी पेंशनधारियों के खाता में राशि भेज दी गयी है. ज्ञात हो कि पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिलने से जिले के पेंशनधारी अपने-अपने प्रखंड के सीएसपी सेंटर और बैंक का चक्कर लगा रहे थे. पेंशन नहीं मिलने के कारण अकेले रहनेवाले बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसके अलावा समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में प्रतिदिन पेंशन के लिए लाभुक आवेदन देकर राशि की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें