सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग का खिताब चंदवा की टीम ने जीता

जिला खेल स्टेडियम में खेले जा रहे सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में चंदवा ने बालूमाथ को 4-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:12 PM
an image

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम में खेले जा रहे सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग में चंदवा ने बालूमाथ को 4-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पूर्व बुधवार को खेले गये पहलेे मैच में महुआडांड़ ने बरवाडीह को 3-0 से, महुआडांड़ ने गारू को 1-0 से तथा चंदवा ने बारियातू को 3-0 से हराया. पहले सेमीफाइनल मैच में बालूमाथ ने महुआडांड़ को दो गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में चंदवा ने मनिका को एक गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. बालूमाथ व चंदवा के बीच फाइनल खेला गया, जिसमें चंदवा ने एकतरफा मैच में बालूमाथ को 4-0 से हरा दिया. सर्वशिक्षा अभियान के अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी अनूप माइकल केरकेट्टा ने विजेता और उप विजेता टीम को बधाई दी. इस अवसर पर नरेंद्र पांडेय, एपीओ रोज मिंज, आशीष क़ुमार, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, चंदन कुमार चंद्र, उदय कुमार, सुबोध कुमार चंदेल, निरंजन सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, नरेश लाल रवि, उत्तम कुमार, छोटन उरांव सहित कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version