बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय में संचालित कई होटल संचालकों से फूड लाइसेंस बनवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी का शिकार होनेवालों में गणपति स्वीट्स शेरेगड़ा रोड, जितेंद्र स्वीट शेरेगड़ा रोड, अनन्या किचन एंड रेस्टोरेंट मेन रोड बालूमाथ, लक्ष्मी स्वीट्स थाना चौक बालूमाथ, सोनू भोजनालय, छोटू फास्ट फूड व मनोकामना होटल के संचालक के नाम शामिल हैं. इस संबंध में छोटू फास्ट फूड के मालिक छोटू साव ने बताया कि बुधवार को तीन लोग उनकी दुकान में आये थे. वे खुद को फूड इंस्पेक्टर बता रहे थे. उन्होंने कहा कि आपकी दुकान का फूड लाइसेंस नहीं है, इसलिए दुकान को सील कर देंगे. डर से मैंने कहा कि इसका कोई रास्ता बताये. इस पर उनलोगों ने कहा कि फूड लाइसेंस बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद उनमें से एक युवक ने अपना मोबाइल नंबर 9431983548 दिया. उक्त नंबर पर प्रीतम पांडेय के नाम से फोन पे दिख रहा था. उनके कहे अनुसार मैंने उसमें 2144 रुपया डाल दिया. इसके बाद वे लोग तीन-चार दिन में लाइसेंस बना दिये जाने की बात कह कर चले गये. तीन-चार दिन बीत जाने के बाद जब दिये गये नंबर पर संपर्क किया गया, तो किसी ने फोन नहीं उठाया. तब जाकर हमें ठगी की जानकारी हुई. इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजा कुमार ने कहा कि मेरे विभाग की ओर से कोई भी टीम बालूमाथ नहीं गयी थी. न ही किसी प्रकार की कोई उगाही की गयी है. अगर दुकानदार इसकी लिखित शिकायत करते हैं, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. दुकानदार बालूमाथ थाना में भी आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने दुकानदारों से सतर्क रहने की अपील की.
फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर होटल संचालकों से की हजारों की ठगी
ई होटल संचालकों से फूड लाइसेंस बनवाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement