ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर हो रही ठगी, सावधान रहें

जिले के भूमि संरक्षण और कृषि कार्यालय से लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर कई योजना संचालित होती है. भूमि संरक्षण और कृषि कार्यालय से इन दिनों ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले सक्रिय हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:28 PM

लातेहार. जिले के भूमि संरक्षण और कृषि कार्यालय से लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर कई योजना संचालित होती है. भूमि संरक्षण और कृषि कार्यालय से इन दिनों ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले सक्रिय हो गये हैं. इसे लेकर भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने जिले के लोगाें से सावधान रहने की अपील की है. श्री मिश्रा ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ लोग भूमि संरक्षण या कृषि विभाग से ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर फर्जी कॉल कर रहे है. फर्जी कॉल करने वाले लोगों से उनका बैंक खाता और डिटेल की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि फर्जी कॉल करने वाले लोगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार की ठगी का शिकार नहीं होने के लिए सजग रहने को कहा है. साथ ही किसी प्रकार का कॉल जाने पर कार्यालय आकर संपर्क करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version