नियमित रूप से वाहनों जांच करें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त ने जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए इसमें कमी लाने को लेकर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:00 PM

लातेहार. समाहरणालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. उप विकास आयुक्त ने जिले में हुए सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए इसमें कमी लाने को लेकर चर्चा की. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को नियमित रूप से वाहनों की जांच करने तथा नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमों का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में उप विकास आयुक्त ने हिट एंड रन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा की. उप विकास आयुक्त ने सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी व थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना करने की बात कही. बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय ) संजीव कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, सड़क सुरक्षा समिति के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version