बरवाडीह में नहाय-खाय के साथ छठ शुरू
लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. चार दिवसीय इस पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में भक्ति और उत्साह का माहौल है.
बरवाडीह. लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही शुरू हो गया. चार दिवसीय इस पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में भक्ति और उत्साह का माहौल है. वहीं घरों से लेकर चौक-चौराहों पर भी छठ के कर्णप्रिय गीत बजने लगे हैं. छठ पर्व के पहले दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर भगवान सूर्य की आराधना की और निष्ठा के साथ चना दाल, अरवा चावल, कद्दू की सब्जी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. बुधवार को व्रती महिलाएं उपवास पर रहेंगी. शाम में पूजा-अर्चना के बाद खरना का प्रयास ग्रहण करेंगी. इधर, छठ महापर्व को लेकर बाजार में पूजा की सामग्री खरीदनेवालों की भी काफी भीड़ देखी गयी. बाजार में छठ महापर्व को लेकर फल, सूप, दउरा व अन्य जरूरत की सामग्री की बिक्री सुबह से ही जारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है