लातेहार. झारखंड के मुख्य चुनाव आयुक्त के रविकुमार ने रविवार को सदर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार सबसे पहले शहर के अम्वाटीकर मतदान केंद्र पहुंचे. यहां जेएसएलपीएस की सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री कुमार ने मतदान केंद्र के बीएलओ से कई प्रकार की सूची मांगी, जो उपलब्ध नहीं थी. इसके बाद श्री कुमार ने बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली. जिस पर बीएलओ द्वारा बताया गया कि पूरी पर्ची का वितरण नहीं हो सका है. इस पर श्री कुमार ने कहा कि मतदाता पर्ची का वितरण का कार्य समाप्त कर देना था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है. उन्होंने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व बीएलओ पर्यवेक्षक अतुल कुमार को समय पर पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया. इसके बाद श्री कुमार शहर के अंबाकोठी बाजार स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे. यहां बीएलओ द्वारा मतदान से संबंधित कोई सूची नहीं दिखायी जा सकी. सिर्फ मतदाताओं की स्थानांतरित सूची उपलब्ध थी. इसके बाद श्री कुमार बुनियादी विद्यालय मतदान केंद्र पहुंचे. यहां भी सूची उपलब्ध नहीं थी. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन रहनेवाले वालंटियर से पूछा की आपको मतदान के दिन क्या-क्या करना है. इस पर सभी वालंटियरों ने बताया कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को सहयोग करना है, इसके अलावा सभी को पानी भी पिलाना है. इस पर श्री कुमार ने बीडीओ को कहा कि वालंटियर को प्रशिक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने सभी को प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर उपायुक्त गरिमा सिंह, डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीइओ प्रिंस कुमार, नगर पंचायत के प्रशासक राजीव कुमार, थाना प्रभारी पीके सिन्हा समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने उपस्थित लोगों को मतदान करने को लेकर शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है