14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार शनिवार को चंदवा पहुंचे. प्रखंड का दौरा कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया.

चंदवा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार शनिवार को चंदवा पहुंचे. प्रखंड का दौरा कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. बताते चले कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम होने के कारण चुनाव आयोग इसके कारणों की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भी आयोग गंभीर है. शनिवार को श्री कुमार के साथ जिला डिप्टी इलेक्शन अधिकारी मेरी मड़की, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक व प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार साथ थे. श्री कुमार प्रखंड के अलोदिया और जमीरा गांव के कई घरों में स्वयं जाकर मतदाता पहचान पत्र की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में वैसे मतदाता जो मतदान करने योग्य हो गये है, उनका वोटर आइडी बनाना सुनिश्चित करें. फार्म 6, 7, 8 को भरने पर बल दिया. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता जो मतदान करने योग्य है उसका नाम मतदाता सूची में हर हाल में दर्ज कराने का प्रयास करें. आलोदिया गांव निवासी महेंद्र प्रसाद व विनोद प्रसाद गुड्डू ने मतदान केंद्र अव्यवहारिक तरीके से बदलने का मामला उठाया. जिस पर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फार्म 8 भरवाकर इन त्रुटियों को दूर करें. मुख्य चुनाव अधिकारी के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किस तरह के औचक निरीक्षण किए जाने से कर्मियों में डर की स्थिति बनी है. मौके पर प्रखंड व अंचल के उपस्थित थे.

घर-घर जाकर मतदाता सूची सुधार कार्य का किया निरीक्षण

बालूमाथ. झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार शनिवार को बालूमाथ पहुंचे. कन्या मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 144 व 145 पहुंचकर बीएलओ से मिलकर सुधार कार्य की प्रगति की जानकारी ली. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भामाशाह नगर व बालू गांव के कई घरों में जाकर अभी तक किये गये कार्यों का निरीक्षण किया. प्रभु साहू, अरुण साव, अजित गुप्ता आनंद साव के घर पहुंचकर आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किन-किन बिंदुओं पर कार्य किया गया है, उसकी जानकारी ली. यह जानने का प्रयास किया कि जिनके परिवार के सदस्य के दो बूथ में अगर नाम है, तो उसे एक बूथ में करने के लिए कर्मियों द्वारा क्या कार्य किया. जिन मतदाता का ब्लैक एंड व्हाइट पहचान पत्र है, उसे रंगीन करने के लिए संबंधित कर्मी ने रंगीन फोटो लिया या नहीं. उन्होंने यह भी जानने का प्रयास किया कि घर में अगर मृत मतदाता या नए मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष हो चुका है, वैसे लोगों का नाम जोड़ा या काटा गया है. निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही घर-घर जाकर मतदाता सूची में दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर मतदाता सूची में सुधार करें. कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता सूची में सुधार को लेकर सर्वे का कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान यहां भी कुछ कमी देखी गयी है. जिसे सुधारने का निर्देश दिया गया है. कुछ स्थानों पर अच्छा कार्य किया गया है, उसे और बेहतर करने को कहा गया है. इस अवसर पर बीडीओ सोमा उरांव, थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय, बीएलओ जीवन कुमार अनुपम, सुषमा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका नीलम देवी, उर्मिला देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें