मुख्यमंत्री आवास को घेराव 23 को
प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना प्रखंड परिसर में सोमवार को झारखंड विद्यालय रसोईया संघ की प्रखंड सचिव रीना देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराना प्रखंड परिसर में सोमवार को झारखंड विद्यालय रसोईया संघ की प्रखंड सचिव रीना देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर रीना देवी ने कहा की काफी लंबे समय से हमलोग विद्यालय में अपनी सेवा दे रहे हैं, लेकिन अभी तक हमलोगों का मानदेय सहित कई मामला सरकार स्तर पर लंबित है. काफी समय से 30 हजार वेतन देने, वर्ष में दस माह की जगह 12 माह का वेतन देने, साल में दो सेट कपड़ा देने व मानदेय का भुगतान समय पर करने की मांग की जा रही है. मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगी. इसी क्रम में 23 अगस्त को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ राज्य कमेटी के आह्वाण पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में प्रखंड की सभी रसोइया शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है