तालाब में डूबा बालक, तालाश जारी

नवादा पंचायत अंतर्गत अंबवाटोली गांव स्थित फायर क्ले के पुराने माइंस में खुदाई के दौरान बने तालाबनुमा गड्ढे में अंबवाटोली गांव निवासी 10 वर्षीय प्रेम उरांव (पिता स्व. सुधीर उरांव) डूब गया. खबर लिखे जाने तक बालक का पता नहीं चल हो सका था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 8:45 PM
an image

हेरहंज. प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत अंबवाटोली गांव स्थित फायर क्ले के पुराने माइंस में खुदाई के दौरान बने तालाबनुमा गड्ढे में अंबवाटोली गांव निवासी 10 वर्षीय प्रेम उरांव (पिता स्व. सुधीर उरांव) डूब गया. खबर लिखे जाने तक बालक का पता नहीं चल हो सका था. स्थानीय लोग ट्यूब की मदद से गहरे पानी में जाकर उसकी तलाश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्रेम उरांव, उसकी बहन मधु कुमारी व एक अन्य महिला खदान में बने तालाब में नहाने गये थे. नहाने के दौरान प्रेम गहरे पानी में डूब गया. उसकी बहन मधु व महिला ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. घटना की सूचना बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास व थाना प्रभारी विक्रम कुमार को भी दे दी गयी थी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि यह खदान एक नंबर फायर क्ले के नाम से जाना जाता है. वर्ष 2000 के पूर्व तक तनाजा नामक कंपनी द्वारा इसका संचालन किया जाता था. इसकी गहराई करीब तीस फीट बतायी जा रही है. दो बहनों में प्रेम सबसे छोटा बताया जाता है. उसके पिता की मौत आठ साल पहले हो गयी थी. हादसे के बाद प्रेम उरांव की मां मंजू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version