24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मोहा मन

प्रखंड के पैरा में संचालित ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया.

बरवाडीह. प्रखंड के पैरा में संचालित ब्राइट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सोमवार को मनाया गया. इसका उदघाटन जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, कन्हाई सिंह, प्रमुख सुशीला देवी, मुखिया पूनम देवी, पंसस प्रवीण कुमार और स्कूल के निदेशक सुनील ठाकुर ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर और मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाये. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस और गीत प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विद्यालय में बच्चों ने पारंपरिक तरीके से माता-पिता को चरण धोकर सम्मानित किया. स्कूल के निदेशक ने बताया की वार्षिकोत्सव के माध्यम से स्कूली बच्चों की किताबी शिक्षा के साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा कला और अन्य रूचि से जुड़ी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता है. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा की ग्रामीण इलाकों में कम खर्च पर निजी विद्यालय संचालित कर बेहतर शिक्षा के साथ संस्कार की शिक्षा देना काबिले तारीफ है. मौके पर सूरजदेव सिंह, खुशबू कुमारी, लवली आनंद, रूबी खातून, राहत अंजुम, लोकेशन सिंह, रीमा कुमारी, रूबी कुमारी, संतोष ठाकुर, नंनदेव सिंह, ग्राम प्रधान कैलाश सिंह समेत काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें