बच्चों ने मॉडल के जरिये समझाया विज्ञान

जिला मुख्यालय में संचालित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में अलग-अलग वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:55 PM
an image

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में अलग-अलग वर्ग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों ने कृषि आधारित, यातायात सुरक्षा, गणित और संचार के मॉडल बनाकर उसकी प्रस्तुति की. वहीं समय आधारित कृषि प्रणालिया, यातायात सुरक्षा, सोलर सिस्टम व डीप इरीगेशन समेत कई तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की. इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रदीप कुमार ठाकुर, अरुण कुमार, सुशांत भत्रा, रुमिका उरांव, भानुप्रिया, निष्ठा रानी, आकृति कुमारी, संजना कुमारी, आसिम राज मिंज, दीपांजलि व बॉबी समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version