दूषित पानी से पक रहा है बच्चों का मध्याह्न भोजन
प्रखंड के बकुलबन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कुआं के दूषित पानी से बच्चों का मध्याह्न भोजन पक रहा है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
गारू (लातेहार). प्रखंड के बकुलबन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कुआं के दूषित पानी से बच्चों का मध्याह्न भोजन पक रहा है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है. स्कूल परिसर में एकमात्र चापाकल है, जो कई वर्षों से खराब है. ऐसी स्थिति 500 मीटर दूर स्थित सिंचाई के लिए बने कुएं से पानी लाकर रसोइया भोजन तैयार करती हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार कुएं के दूषित पानी से बच्चे बीमार हो सकते हैं. विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ग्राम शिक्षा समिति ने जल्द चापाकल ठीक कराने की मांग की है, ताकि बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिल सके. समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रखंड के अधिकारी स्कूल नहीं आते हैं. ऐसे में समस्याओं का समाधान नहीं निकल पा रहा है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक सत्यपाल उरांव ने बताया कि समस्या की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन अब तक चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है