जनसभा में चिराग करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद : सांसद

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 8:44 PM

लातेहार. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर रविवार को खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा, जमुई सांसद अरुण भारती व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पासवान को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कार्यकर्ताओं के आने-जाने तथा भोजन का प्रबंध उचित तरीके से करने की बात कही. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्टी का झंडा और बैनर लगाने का भी निर्देश दिया. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य कर रही है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान, जमुई सांसद अरुण भारती सहित पार्टी के कई नेता लातेहार और पलामू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे जनसभा के माध्यम से झारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोजपा आगामी विधानसभा चुनाव झारखंड में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. एनडीए की बैठक में सीटों के बंटवारा पर चर्चा होगी. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजमी पासवान, मुरली प्रसाद, रामचंद्र पासवान, राधिका पासवान, नागेंद्र प्रसाद, किरण चंद्रवंशी, शिवनंदन पासवान, दिलीप पासवान, विकास दुबे, धनेश्वर प्रजापति, रिंकी पांडेय, बालेश्वर पासवान, रामसेवक प्रजापति, दिलीप प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version