बारियातू. पशु चिकित्सा विभाग की पहल पर प्रखंड में पशु चिकित्सा सेवाओं को मजबूत व ग्रामीण स्तर पर पशुपालन से जुड़े कार्यों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नौ महिलाओं का चयन किया गया है. ये महिलाएं पशु सखी के रूप में काम करेंगी. चयन की प्रक्रिया प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में की गई. प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशीला बागे ने बताया कि प्रखंड में पशुओं के स्वास्थ्य, बीमारी, टीकाकरण व अन्य आवश्यक सेवाओं के अभाव में पशुपालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत में एक महिला को पशु सखी के रूप में प्रशिक्षित कर चयनित किया गया है. ये पशु सखी ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा से संबंधित प्राथमिक सेवाएं प्रदान करेंगी. पशुपालकों की समस्याओं को पशु चिकित्सा विभाग तक पहुंचायेंगी. चयनित महिलाओं में टोंटी पंचायत से ललिता देवी व सरिता देवी, फुलसू से अंजनी देवी, साल्वे से फुलमती देवी व रेखा देवी, गोनिया से ललिता देवी, अमरवाडीह से चांदनी देवी, बारियातू से सोनी देवी, डाढ़ा से जसिंता उरांव शामिल है. डॉ. बागे ने बताया कि उक्त पशु सखी को पशुपालन, टीकाकरण, दवा वितरण और पशुओं की देखभाल संबंधी कार्यों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. वे पशु चिकित्सा सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है