30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक में ख्रीस्त राजा उवि व बालिका वर्ग में प्लस टू उवि ने जीता खिताब

ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप (अंडर-15 व अंडर-17, बालक-बालिका वर्ग) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

चंदवा. ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप (अंडर-15 व अंडर-17, बालक-बालिका वर्ग) फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि प्रखंड स्तर पर बेहतर करने वाली टीम जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. वहीं जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर तक जायेंगे. इधर, अंडर-17 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला ख्रीस्त राजा उवि चंदवा व प्लस टू उवि चंदवा के बीच खेला गया. इसमें ख्रीस्त राजा की टीम 1-0 से विजयी रही. वहीं बालिका वर्ग में प्लस टू उवि चंदवा ने ख्रीस्त राजा विद्यालय की टीम को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं अंडर-15 बालक वर्ग में उवि हुटाप की टीम विजेता बनी. उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर बेलाल अहमद, बीआरपी प्रतीक सिन्हा, सुबोध चंदेल, विजय राम, सीआरपी सुनील सिंह आदि मौजूद थे.

प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता शुरू

महुआडांड़. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता बुधवार को संत जोसेफ प्लस टू मैदान में शुरू हुई. इसमें बालक व बालिका वर्ग के 18 टीमों भाग ले रहीं हैं. उद्घाटन बीडीओ अमरेन डांग ने किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर विजयी होनेवाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेगी. इस अवसर पर डीआरजी खुर्शीद खान, चंद्रशेखर प्रसाद, संत जोसेफ प्लस टू विद्यालय के फादर दिलीप, अनुपा मिंज सहित कई लोग मौजूद थे.

उद्घाटन मैच में बालिका उच्च विद्यालय की टीम जीती

लातेहार. जिला खेल स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबाॅल प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पुरी ने किया. अंडर 17 बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच बालिका उच्च विद्यालय लातेहार व अपग्रेड उच्च विद्यालय जलता के बीच खेला गया. इसमें बालिका उच्च विद्यालय की टीम एक गोल से विजयी हुई. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, चंदन कुमार चंद्र, उदय कुमार, बीआरपी नाहिद जमाल, ब्रजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, अली अख्तर, शिक्षक अतुल कुमार, आशीष कुमार पांडेय, दिलीप प्रसाद, मनोज मिंज, छोटन उरांव, राजीव रंजन, प्रदीप टोप्पो, आशुतोष कुमार पांडेय, निरंजन प्रसाद, इदरीश खान, हेमलता पूर्ति व गुड़िया रानी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें