18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच करने बालूमाथ सीएचसी पहुंचे सिविल सर्जन

नाइट ड्यूटी पर अनुपस्थित रहनेवाले आयुष चिकित्सक को लगायी फटकार

बालूमाथ़ बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार रात किसी चिकित्सक के नहीं रहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. सूचना मिलने पर गुरुवार रात लातेहार सिविल सर्जन एके सिंह सीएचसी पहुंचे. उन्होंने बुधवार रात ड्यूटी पर नहीं रहने पर आयुष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार को जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सभी को अपनी ड्यूटी करनी ही होगी. सिविल सर्जन ने उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया. बुधवार रात ड्यूटी पर तैनात तीन नर्स में एक नर्स पिंगल कुमारी भी अनुपस्थित पायी गयी. रजिस्टर में कई स्थान पर गड़बड़ी करने के उद्देश्य से बीच में खाली स्थान छोड़ दिया गया था, इसे देख सिविल सर्जन काफी नाराज हुए. उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी अपनी शिफ्ट में ड्यूटी पर आयेंगे और फोटो लेकर ग्रुप में भेजेंगे. मुखिया नरेश उरांव ने सिविल सर्जन से कहा कि बारियातू व हेरहंज प्रखंड के लोग भी बालूमाथ सीएचसी पर ही आश्रित हैं. ऐसे में चिकित्सक के अनुपस्थित रहने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. कई गर्भवती महिलाओं को एएनएम द्वारा कमीशन के लालच में शहर में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम में भेज दिया जाता है. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसे मामलों की लिखित शिकायत मुझे करें. निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. इधर, प्रभात खबर में बालूमाथ सीएचसी में रात में चिकित्सक के नहीं रहने से संबंधित समाचार प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार दोपहर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, डीपीएम गौरव कुमार व डाॅ राजेश कुमार जांच करने पहुंचे. उन्होंने सीएचसी प्रभारी प्रकाश बड़ाइक व अन्य कर्मियों से पूछताछ की. डॉ शोभना टोप्पो ने कहा कि प्रभारी से मामले की विस्तृत जानकारी ली गयी है. पूरे मामले की रिपोर्ट लातेहार सिविल सर्जन को सौंपी जायेगी. बताते चले कि बुधवार की रात प्रभारी प्रकाश बड़ाइक ने आयुष चिकित्सक सुरेंद्र कुमार को रात्रि ड्यूटी का निर्देश जारी किया था, पर वे ड्यूटी में नहीं पहुंचे. इस वजह से वहां रात में इलाज कराने पहुंचे मरीज को परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें