गारू में पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, महिलाओं ने दारोगा को पीटा
Jharkhand news, Latehar news : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र स्थित अरमू मोड़ के समीप बुधवार की रात पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना में उग्र महिलाओं ने गारू थाना के दारोगा आलोक दुबे की पिटायी कर दी. इस संबंध में गारू थाना में कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए महुआडांड एसडीपीओ रतिभान सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश एसपी ने दिया है.
Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र स्थित अरमू मोड़ के समीप बुधवार की रात पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. घटना में उग्र महिलाओं ने गारू थाना के दारोगा आलोक दुबे की पिटायी कर दी. इस संबंध में गारू थाना में कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए महुआडांड एसडीपीओ रतिभान सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश एसपी ने दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अरमू मोड़ के यात्री शेड में महेंद्र उरांव एवं अन्य 2-3 लोग बैठे हुए थे. इसी बीच गारू थाना के दारोगा श्री दुबे पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पहुंचते ही दारोगा श्री दुबे महेंद्र उरांव के साथ मारपीट करने लगे. महेंद्र उरांव की पत्नी सुशीला देवी यह सब देख कर अपने पति को छुड़ाने के लिए घर से दौड़ी और शोर मचाने लगी.
Also Read: कोविड-19 संक्रमण के दौर में धनबाद का वातावरण हुआ साफ, प्रदूषण के स्तर में 90 फीसदी तक आयी कमी
सुशीला देवी की आवाज सुनकर गांव की अन्य महिलाएं भी वहां पहुंच गयी और पुलिस के साथ उलझ गयी. इसी दौरान कई उग्र महिलाओं ने दारोगा श्री दुबे के साथ हाथापाई करने लगी. पुलिस ने किसी तरह से झड़प को शांत करा कर वहां से लौट गयी. वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की सुबह महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह एवं पुलिस निरीक्षक गारू पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि गारू के अरमू मोड़ के यात्री शेड में कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी क्रम में गारू थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और ग्रामीणों को शेड में शराब नहीं पीने की हिदायत दी. इसी बीच शराब के नशे में कई युवक थाना प्रभारी से उलझ गये और हाथापाई करने लगे. घर की महिलाएं भी वहां पहुंच कर पुलिस के साथ हाथापाई की. इस संबंध में गारू थाना में कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, महुआडांड एसडीपीओ रतिभान सिंह को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.