लिपिकमोर्चा कर्मी छठे दिन भी हड़ताल पर रहे
झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा झारखंड प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को छठे दिन भी झारखंड राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुफस्सिल कार्यालय एवं सरकारी माध्यमिक विद्यालय प्लस टू के लिपिकों का धरना जारी रहा.
तसवीर-20 लेट-12 धरना देते कर्मी लातेहार. झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा झारखंड प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को छठे दिन भी झारखंड राज्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुफस्सिल कार्यालय एवं सरकारी माध्यमिक विद्यालय प्लस टू के लिपिकों का धरना जारी रहा. मौके पर कहा गया कि नियुक्ति तिथि से ग्रेड वेतन 2400 एवं एक समान प्रोन्नति व सेवा शर्त प्रदान करने की राज्य सरकार से दो सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है. गत 16 अगस्त को झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा जिला इकाई के द्वारा शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को 2400 ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से लागू करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें मंत्री श्री राम से लिपिकों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की मांगें जल्द से जल्द पूरा कराने की कोशिश करेंगे. मौके पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, जिला सचिव विजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, मिथिलेश कुमार, संजय कुमार यादव, संजय मड़की, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रोशनदान मिंज, राहुल कुमार, अरुण कुमार वर्मा, शुभम कुमार व प्रियंका कुमारी समेत दर्जनों लिपिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है