22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, चार गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुवेद कोलयरी एरिया के जेरजेर गांव से रविवार को पुलिस ने अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे एक ट्रैक्टर (जेएच03एफ-8969) को जब्त किया. उस पर छह टन अवैध लदा कोयला लदा था,

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुवेद कोलयरी एरिया के जेरजेर गांव से रविवार को पुलिस ने अवैध तरीके से कोयला ले जा रहे एक ट्रैक्टर (जेएच03एफ-8969) को जब्त किया. उस पर छह टन अवैध लदा कोयला लदा था, जिसे कैमा गांव में संचालित प्रकाश साहू के ईंट भट्ठा में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कोयला तस्करी में शामिल ट्रैक्टर मालिक नेसार अंसारी (ग्राम डीही), चालक मुनेंद्र उरांव (कोटरी सासंग) व ईट भट्ठा मालिक प्रकाश साहू (केड़ू) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य तस्कर सुरेंद्र उरांव (ग्राम बिछिया टोंगरी) भाग निकलने में सफल रहा. थाना प्रभारी पीके सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिछिया टोंगरी गांव में सुरेंद्र उरांव के घर के पास रखे कोयले को ट्रैक्टर में लाद कर कैमा स्थित प्रकाश साहू के ईंट भट्ठा ले जाया जा रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए जेरजेर गांव में छापामारी कर कोयला ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. ट्रैक्टर चालक ने कोयला तस्करी में शामिल नेसार अंसारी व ईंट भट्ठा मालिक प्रकाश का नाम बताया. बाद में उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें