बालूमाथ में 18 घंटे बाद कोयले की ट्रांसपोर्टिंग शुरू

एनएच-99 के मकइयांट़ांड़ गांव के पास रविवार की देर रात अपराधियों ने दो हाइवा में आगजनी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:59 PM

बालूमाथ. एनएच-99 के मकइयांट़ांड़ गांव के पास रविवार की देर रात अपराधियों ने दो हाइवा में आगजनी की थी. इस घटना के बाद हाइवा ऑनर एसोसिएशन के सदस्य मकइयांटांड़-कुसमाही पथ पर धरना पर बैठ गये थे और ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया था. ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से सड़क पर हाइवा की कतार लग गयी थी. करीब 200 वाहन खड़े हो गये थे. शाम करीब सात बजे बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी व मां अंबे कंपनी के कर्मी धरनास्थल पहुंचे और एसोसिएशन के लोगों से वार्ता की. इसमें पूर्व की घटना जानी जंगल में जलाये गये पांच हाइवा के सभी ऑनर को मंगलवार को तीन-तीन लाख रुपये तथा 20 दिन बाद दो-दो लाख और देने पर सहमति बनी. एसोसिएशन की अन्य मांगों पर भी कंपनी ने गंभीरता बरतने की बात कही. चार दिसंबर को बालूमाथ थाना परिसर में कंपनी के जीएम व एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर सहमति व समाधान निकलने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग माने और स्थिति सामान्य हुई. करीब 18 घंटे बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू हो पायी. मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद, मो शाहनवाज, मो अफरोज, विकास यादव, सूरज जायसवाल, आसिफ अंसारी, संदीप यादव, चंदन सिंह समेत अन्य ऑनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version