लाखों खर्च कर बना कोल्ड स्टोरेज बेकार
कृषि विभाग की पहल पर करीब चार वर्ष पूर्व प्रखंड में तीन कंटेनर सोलर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया था.
नहीं रखी गयी अब तक एक भी सब्जी फोटो : 6 चांद 1 : बनाया गया सोलर कोल्ड स्टोरेज. अरशद आजमी बारियातू. कृषि विभाग की पहल पर करीब चार वर्ष पूर्व प्रखंड में तीन कंटेनर सोलर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया गया था. इसमें करीब 30 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी थी. आश्चर्य की बात यह है कि चार वर्ष बीतने के बाद भी इसमें एक भी सब्जी नहीं रखी गयी है. यह औचित्यहीन पड़ा है. स्थानीय किसानों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. गाड़ी, हिसरी व लाटू में बना है कंटेनर कोल्ड स्टोरेज किसानों ने बताया कि बारियातू पंचायत के गाड़ी गांव, फुलसू पंचायत के हिसरी व लाटू गांव में कृषि विभाग की पहल पर सोलर आधारित कंटेनर कोल्ड स्टोरेज बनाया गया था. इसका उद्देश्य यहां उत्पादित फसलों व सब्जियों को तत्काल संरक्षित करना था. किसानों ने बताया कि इसका संचालन गांव स्तर पर समिति गठित कर किया जाना था. इसके लिए अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का चयन भी हुआ. बावजूद यह संचालित नहीं हो पाया. गाड़ी गांव समिति के अध्यक्ष सहेंद्र गंझू ने बताया कि बनने के बाद से कभी इसका लाभ नहीं मिल पाया. किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया. पूरे राज्य में टमाटर का हब है बारियातू बताते चलें कि पूरे राज्य में बारियातू टमाटर की खेती का हब माना जाता है. यहां के 90 फीसदी किसान सिर्फ टमाटर की खेती करते है. फिलहाल यहां से करीब तीस पिकअप वाहन टमाटर प्रतिदिन निकल रहे है. यहां कोल्ड स्टोरेज खोलने की मांग काफी पुरानी थी. किसानों को लगा था कि कंटेनर कोल्ड स्टोरेज बनने से सब्जी विशेषकर टमाटर सुरक्षित रखा जाएगा. इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी, पर ऐसा नहीं हुआ. आज तक विभाग के लोगों ने भी इसकी सुध नहीं ली. किसानों ने उपायुक्त व कृषि विभाग से तीनों सोलर कैंटेनर कोल्ड स्टोरेज की जांच कर चालू करवाने की मांग की है. क्या कहते है अधिकारी बीडीओ अमित कुमार पासवान ने इस संबंध में बताया कि तीनों कोल्ड स्टोरेज गांव स्तरीय कमेटी के माध्यम से संचालित हो रहा है. अगर यह बंद है तो इसकी जानकारी मैं कमेटी के लोगों से ले रहा हूं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह से बात नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है