पृथ्वी को बचाना सामूहिक दायित्व है : प्रधान जिला जज
व्यवहार न्यायालय परिसर लातेहार में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.
लातेहार. व्यवहार न्यायालय परिसर लातेहार में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी हमारा एकमात्र आवास है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे बचाना हमारा सामूहिक दायित्व है. विश्व पर्यावरण दिवस हमें संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों की याद दिलाता है. ये लक्ष्य हमें एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाता है, जहां पर्यावरण और विकास में संतुलन हो. इन लक्ष्यों में गरीबी उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला, स्वच्छ जल और स्वच्छता सुनिश्चित करना, टिकाऊ उत्पादन, खपत को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें सिर्फ एक दिन पर्यावरण के बारे में सोचने के लिए नहीं, बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और उसे बचाने के लिए जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है. हम छोटे-छोटे कदम उठाकर जैसे कम पानी और कम बिजली का इस्तेमाल करना, कचरे को कम करना और उसका पुनर्चक्रण करना, पौधा लगाना, वाहनों का कम इस्तेमाल करना आदि पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं. यदि मनुष्य स्वस्थ और जीवित रहना चाहता है, तो उसके लिए पर्यावरण के मसलों पर ध्यान देना आवश्यक है. इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे, सीजेएम मो अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उत्कर्ष जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, अधिवक्ता लाल अरविंद नाथ शाहदेव, संजय कुमार, पंकज कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, निरंजन प्रकाश मल्लान सहित बार एसोसिएशन के सदस्य, एलएडीसी डिप्टी चीफ राजेश यादव, एलएडीसी सहायक दीपक कुमार मिश्रा, राहुल कुमार सहित व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है