लातेहार.झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के कर्मी गुरुवार दोपहर दो बजे से पांच बजे तक कलमबंद हड़ताल पर रहे. मौके पर कर्मियों ने कहा कि पूरे राज्य के समाहरणालय कर्मियों ने अपनी नौ सूत्री मांगों से सरकार को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है. इसमें ग्रेड वेतन में बदलाव, पदनाम व प्रोन्नति में सुधार, संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करना, आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को सीधे सरकार से अनुबंध पर नियुक्त करना सहित अन्य मांग शामिल है. जिलाध्यक्ष सुरेश कुजूर ने कहा कि हम सभी संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. इस अवसर पर कई समाहरणालय संवर्ग कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है