अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये समाहरणालय कर्मी
झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) जिला शाखा के कर्मचारी सोमवार से नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
लातेहार. झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) जिला शाखा के कर्मचारी सोमवार से नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. समाहरणालय परिसर के समीप आयोजित धरना में संघ के जिलाध्यक्ष सुरजा कुजूर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वाण पर आंदोलन किया जा रहा है. राज्य सरकार जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 23 जून को नौ सूत्री मांग को लेकर राजभवन में एक दिवसीय महाधरना के साथ आंदोलन की शुरुआत की गयी थी. राज्य सरकार द्वारा सभी मांगों पर विचार करने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि हम संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. निम्नवर्गीय लिपिकों का ग्रेड वेतन बेहद चिंताजनक है. उनके पदनाम में भी सरकार को सुधार करने की जरूरत है. जिला सचिव मनोज कुमार पासवान ने कहा कि राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद कुमार, गोवर्धन राम, देवनाथ उरांव, बृजकिशोर तिवारी, जयकुमार सिंह, विजय कुमार रजक, महेंद्र सिंह, पंकज शाहदेव, अशोक पासवान, अखिलेश टोप्पो, रामनरेश राम, पुष्पेंद्र पांडेय, अनिमेष कुमार सहित संघ कई कर्मी मौजूद थे.
मनरेगाकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये
बारियातू. झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रखंड में कार्यरत 15 मनरेगाकर्मी स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस संबंध में मनरेगा कर्मियों ने बीडीओ नंद कुमार राम को मांग पत्र सौंपा है. मौके पर बीपीओ केतन गुप्ता ने कहा कि संघ के आह्वान पर सभी मनरेगा कर्मी पांच सूत्री मांग को लेकर 18 से 20 जुलाई तक सांकेतिक तीन दिनी हड़ताल पर गये थे. सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर नाराज मनरेगा कर्मी सोमवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गये है. बताया कि 22 जुलाई से बेमियादी हड़ताल को लेकर प्रदेश कमेटी की पहल पर आगे की रणनीति तय की जायेगी. मनरेगा कर्मी हड़ताल पर जाने के बाद बीडीओ सह सीओ नंद कुमार राम ने कार्य को समय पर पूरा करने के लिए विभिन्न कर्मियों को कार्य आवंटित कर दिया है. पंकज पांडेय को बीपीओ, एइ व जेइ का प्रभार विक्रमादित्य, सभी रोजगार सेवक का प्रभार संबंधित पंचायत सचिव व मनरेगा कंम्प्यूटर ऑपरेटर का प्रभार सुजीत कुमार यादव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है