चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूदमूर्तिया गांव के समीप रविवार दोपहर यात्री बस व ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार चंदवा सीएचसी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार दीप ज्योति नामक यात्री बस (जेएच02भी-6566) हजारीबाग से मेदिनीनगर जा रही थी. इसी क्रम में तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच02बीबी-1833) से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे में बस चालक महानंद सिंह, कंडक्टर उज्ज्वल सिंह, खलासी शंकर ठाकुर, एजेंट दिलीप कुमार, यात्री जीरा देवी (रजवाडीह, पलामू), रीमा देवी (डालटेनगंज), पार्वती देवी (इचाक, हजारीबाग), विकास कुमार (हजारीबाग), सगीर मियां (लातेहार उपायुक्त कार्यालय कर्मी) सहित कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद यात्रियों की चिख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायलों को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी व डॉ मनोज कुमार की देखरेख में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. स्थानीय लोगों की माने तो जहां दुर्घटना हुई है, वहां सड़क पर बड़ा गड्ढा बना है. जर्जर सड़क के कारण ही बस व ट्रक असंतुलित होकर टकरा गये. इधर, हादसे के बाद वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से सड़क से हटा कर जाम हटाया. इस दौरान एक घंटे तक एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है