हाथी प्रभावित ग्रामीणों के बीच मुआवजा राशि का वितरण
हाथियों से प्रभावित बुढ़मू रेंज वन क्षेत्र में पड़नेवाले तीन गांवों के दर्जनों लोगों के बीच शनिवार को मुआवजा राशि का वितरण हुआ.
चंदवा. हाथियों से प्रभावित बुढ़मू रेंज वन क्षेत्र में पड़नेवाले तीन गांवों के दर्जनों लोगों के बीच शनिवार को मुआवजा राशि का वितरण हुआ. इसका नेतृत्व प्रमुख मनीषा देवी व पति राजू उरांव कर रहे थे. चंदवा प्रखंड के बरवाटोली पंचायत अंतर्गत बेतर, रोहुम व मड़मा गांव में जुलाई व सितंबर माह में हाथियों ने उत्पात मचाया था. यहां करीब 70 लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर फसलों को रौंद दिया था. बुढ़मू वन क्षेत्र के कर्मियों ने तत्काल क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की थी. ग्रामीणों की परेशानी को देख प्रमुख पति सह भाजपा युवा नेता राजू उरांव के प्रयास से शनिवार को सभी 70 पीड़ित लोगों के बीच मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है