बाजार मूल्य के अनुसार मिले मुआवजा, नहीं तो आंदोलन

एनएच-75 (पैकेज-1) कुड़ू से उदयपुरा तक बननेवाली करीब 59 किमी फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित रैयतों के लिए बनायी गयी एनएचएआइ प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:00 PM

चंदवा. एनएच-75 (पैकेज-1) कुड़ू से उदयपुरा तक बननेवाली करीब 59 किमी फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित रैयतों के लिए बनायी गयी एनएचएआइ प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी ने की, संचालन सतेंद्र यादव ने किया. बैठक में फोरलेन सड़क निर्माण से प्रभावित हो रहे रैयतों ने अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि रैयतों की समस्याओं को सुने बगैर ही निष्पादन संबंधी कार्य शुरू कर दिये गये हैं. समिति इसका विरोध करती है. लोगों ने कहा कि भूमि सर्वे में काफी त्रुटि है. इससे मुआवजा में काफी दिक्कत होगी. इसमें सुधार के बगैर भूमि अधिग्रहण गलत होगा. लोगों ने तत्काल इस पर पहल करने की गुहार प्रशासन से की. कहा कि जब तक प्रत्येक रैयतों को बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा व हक अधिकार नहीं मिल जाता, कंपनी यहां किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं करे अन्यथा समिति निर्माण कार्य का पुरजोर विरोध करेगी. यहां जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर रामयश पाठक, लाल रणविजय नाथ शाहदेव, शशिकांत गिनोडिया, अवधेश यादव, दीवाली गंझू, बालेश्वर प्रजापति, दीपक उरांव, अरबाज खान, महेंद्र गंझू, सुदामा सिंह, शकुंतला देवी, कौशल्या देवी, रिंकी देवी, आमोद प्रसाद समेत कई रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version