होटल मालिकों ने उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत की

जिले के नेतरहाट होटल मालिकों ने उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को आवेदन देकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सोनू कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:45 PM

लातेहार. जिले के नेतरहाट होटल मालिकों ने उपायुक्त गरिमा सिंह व पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को आवेदन देकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सोनू कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. होटल मालिकों ने बताया कि एक जून की रात 10 से 12 बजे के बीच नेतरहाट के कई होटल में छापेमारी कर पर्यटकों के सामान की जांच की गयी. पर्यटकों द्वारा लाया गया केन बियर बरामद होने पर होटल मालिकों को प्रताड़ित करते हुए सभी को तीन बजे सुबह तक बैठाये रखा गया. साथ ही होटल मालिकों से 50 हजार रुपये की मांग की गयी. होटल मालिकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. होटल मालिकों से 12,500 रुपया जुर्माना वसूला गया, लेकिन किसी को कोई भी पावती रसीद नहीं दी गयी. होटल मालिकों ने बताया कि होटल में बाहर से आये पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर हमलोग होटल का संचालन कर रहे हैं. उत्पाद विभाग की ऐसी कार्रवाई से नेतरहाट आने वाले पर्यटकों पर असर पड़ेगा. साथ ही जिले की भी बदनामी होगी. आवेदन देनेवालों में रोहित नगेसिया, महावीर सिंह, भोलू कुमार शाह, हेमंत प्रसाद, शशि कुमार, संजीत कुमार सहित कई होटल संचालकों के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version