निलंबित राशन दुकान से राशन वितरण की शिकायत प्रमुख से की

प्रखंड के लूहूर गांव के लोगों ने प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को आवेदन देकर निलंबित चेतना स्वयं सहायता समूह राशन दुकान से राशन मिलने की शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:57 PM

बरवाडीह. प्रखंड के लूहूर गांव के लोगों ने प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को क्षेत्र भ्रमण के दौरान रविवार को आवेदन देकर निलंबित चेतना स्वयं सहायता समूह राशन दुकान से राशन मिलने की शिकायत की है. उन्होंने समूह द्वारा राशन वितरण करने के आदेश पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के लूहूर ग्राम के राशन कार्डधारियों द्वारा कम राशन देने, ग्राहकों के साथ भेदभाव व दुर्व्यवहार करने की शिकायत करते हुई समूह के खिलाफ आवेदन देकर करवाई की मांग की गयी थी. जांच के बाद समूह को निलंबित कर उस दुकान को पास के गांव की दूसरी दुकान से टैग करते हुए राशन वितरण शुरू कर दिया गया था. कार्डधारी असमीना बीवी, विपती देवी, सोमरिया देवी, तेतरी देवी, नजबून बीबी, रीता देवी, शांति देवी, सायरा बीबी, जुबेरा बीबी, जमीला बीबी, नामो बीबी, रीता देवी व भरत राम सहित अन्य कार्डधारी ने बताया कि प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 20 अप्रैल को गांव में ग्रामीणों की अनुपस्थिति में बैठक कर गलत तरीके से निलंबित चेतना स्वयं सहायता समूह को राशन वितरण करने का आदेश दे दिया. कार्डधारियों ने इसका विरोध करते हुए प्रमुख को आवेदन देकर प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी की मनमानी पर अंकुश लगाते हुए समूह को निलंबित करते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. कार्डधारियों ने कहा कि समूह पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक करवाई की जायेगी. सभी कार्डधारियों को उनकी सुविधा के अनुसार राशन वितरण कराया जायेगा. वहीं प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद रवि ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुन: उसी समूह से राशन लेने की की बात कही गयी है, जिसके आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश पर महिला समूह को राशन वितरण की जिम्मेवारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version