लंबित योजनाओं को 15 फरवरी तक पूरा करें : उपायुक्त

जिला समाहरणालय मे बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:44 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय मे बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने छात्रवृति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा आवास निर्माण योजना व कब्रिस्तान घेराबंदी समेत अन्य योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेले के बाद आवश्यक निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अब तक हुए मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति मिले, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है. साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी को बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा है. उपायुक्त के द्वारा धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान, सरना-मसना एवं जाहेर स्थान घेराबंदी, बिरसा आवास समेत सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं लंबित योजनाओं को आगामी 15 फरवरी तक पूर्ण करने को लेकर आइटीडीए निदेशक को निर्देश दिया है. इसके अलावा अंचल वार वनाधिकार पट्टा वितरण, वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनुमंडल स्तर पर लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों से संबंधित प्रगति की जानकारी ली है. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आइटीडीए निदेशक एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करते हुए लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version