लंबित पड़ी योजनाओं को समय पर पूरा करें : बीडीओ

बीडीओ सह सीओ नंदकुमार राम ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 8:35 PM
an image

बारियातू. बीडीओ सह सीओ नंदकुमार राम ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं से जुड़े तकनीकी पदाधिकारियों व कर्मियों को मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त योजना, जेएसएलपीएस, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य योजनाओं की पंचायतवार जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा के तहत 2024-25 के लिए आम बागवानी योजना में एक सप्ताह के भीतर खुदाई का कार्य पूरा कर लें. लंबित पड़ी सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय पर पूर्ण करें. अर्द्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास को जल्द पूरा कराये. अबुआ आवास में जियो टैग कर दूसरी किस्त की राशि जल्द भुगतान करेें. बैठक में बीपीओ केतन गुप्ता, पंकज पांडेय, उमाशंकर सिंह, रामलखन यादव, राजेश यादव, अरविंद पांडेय, एई सत्येन्द्र भगत, जेई आशीष कुमार गुप्ता, विक्रम आदित्य, रवि यादव, आवास कोर्डिनेटर शशि कुजूर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version