15 दिन के अंदर लंबित कार्यों को पूरा करें : डीसी
समाहरणालय में सोमवार को डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई.
लातेहार. समाहरणालय में सोमवार को डीआरडीए से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त गरिमा सिंह ने अबुआ आवास योजना, मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की. अबुआ आवास योजना व मनरेगा से संचालित योजनाओं की धीमी गति को देख कर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. उन्होंने 15 दिन के अंदर लंबित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही समय से योजना पूरी नहीं होने पर संबंधित बीडीओ, प्रखंड समन्वयक व बीपीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. उपायुक्त ने मनरेगा से संचालित योजना बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह के साथ चर्चा की. साथ ही समन्वय बना कर योजनाबद्ध तरीके से समय पर काम पूरा करने की बात कही. बैठक में संबंधित पदाधिकारी, सभी बीडीओ व प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे.