विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा करें : के रविकुमार
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित परिषदन भवन बैठक हुई.
लातेहार. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित परिषदन भवन बैठक हुई. इसमें मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा हुई. मौके पर के रविकुमार ने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी दक्षता के साथ समय पर संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव 2024 के सुचारु रूप से संपादन के लिए निर्वाचन संबंधी कार्य को सर्वप्रथम प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने की बात कही. उन्होंने सभी एइआरओ व ईआरओ को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. बताया गया कि द्वितीय मतदाता पुनरीक्षण का कार्य लातेहार जिले में अंतिम चरण में है. बीएलओ पर्यवेक्षकों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सहित नये मतदाता को जोड़ने के लिए फाॅर्म छह भरा जा रहा है. जिनकी मृत्यु हो गयी है उन मतदाताओं का सूची से नाम हटाने को लेकर फाॅर्म सात, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत छप गया है, उसे सुधारने के लिए बीएलओ द्वारा फाॅर्म आठ भरने का कार्य किया जा रहा है. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है